इटावा- कल जनपद में होने वाले तीसरे चरण के मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारी की पूरी, 1446 बूथ पर 12,03,529 वोटर करेगे अपने मताधिकार का प्रयोग,
इटावा जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने ज़्यादा से ज़्यादा लोगो से वोट करने की अपील की,
वही इटावा एस एस पी जयप्रकाश सिंह ने जनपद के लोगो से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की अफवाह न फैलाये और किसी प्रकार की भ्रामक सूचना आने पर सम्बंधित अधिकारी से संपर्क करें।
जनपद में सौहार्द पूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में जनपद वासियों / मतदाताओं से मतदान के दौरान शान्तिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के सम्बन्ध में निम्न अपेक्षा की जाती है:
1. लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए घरों से निकलकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। 2. मतदान के दौरान कोविड-19 से सुरक्षा सम्बन्धी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए स्वयं एवं समाज को सुरक्षित रखें ।
3. किसी भी अफवाह / उत्तेजनात्मक / भड़काऊ / भ्रामक सूचना को सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित न करें। सूचना झूठी / अपुष्ट पाए जाने पर आपके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है।
4. समस्त जनपदवासी सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाली कोई भी अफवाह / भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित होने से रोकें एवं इस प्रकार की सूचना प्राप्त होने तथा मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर सम्बन्धित थाना एवं निम्नलिखित मो0नं0 पर सम्पर्क कर सूचना दें
अपर पुलिस अधीक्षक नगर /नोडल पुलिस अधि० निर्वाचन 9454403295
जनसम्पर्क अधिकारी इटावा पुलिस- 9454403292
सोशल मीडिया कार्यालय, इटावा पुलिस- 7839858773
जिला निर्वाचन नियंत्रण कक्ष- 05688-250026
*जिला निर्वाचन नोडल अधिकारी*
1. श्री गुलाब सिंह (अति0 मजि०)- 9454416447
2. श्री देवेन्द्र कुमार (न्या0 मजि०)- 9415759241