Thursday , September 19 2024
Breaking News

तेज आंधी के साथ हुई बरसात से पेड़ों के गिरने से रास्ते हुए बाधित, बिलारी स्योडारा मार्ग का मामला

रिपोर्ट : कासिम खान

बिलारी, मुरादाबाद : बीती मध्य रात्रि तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिसके चलते रास्तों में खूब पेड़ गिरे, जिससे रास्ते बाधित हो गए और आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया, जिसमें कई रास्ते शामिल हैं।

शुक्रवार की सवेरे 2:00 करीब तेज रफ्तार आंधी के साथ बरसात हुई, जिसमें कई स्थानों पर लोगों के घर में पानी आ गया और जहां जल निकासी की समस्या है वहां भी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा,  लोग अपने-अपने कामों पर निकले तो उन्हें दिक्कतें आई।

बिलारी स्योंडारा रोड पर यूकेलिप्टस के कई पेड़ गिर गए जिससे रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया, इस मार्ग पर जाने वाले आरपी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मुरादाबाद से आने वाले विद्यालय के स्टाफ को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

वह दूसरे वैकल्पिक रास्ते का सहारा लेकर विद्यालय देर से पहुंचे और यहां बच्चों की उपस्थिति भी कम रही। सड़क पर गिरे पेड़ों को वन विभाग की टीम के द्वारा हटाया गया। इसके बाद आवागमन शुरू हुआ।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !