मुख्य सचिव ने रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति पर हुई गहन समीक्षा

देहरादून
प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में उत्तराखंड में संचालित विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की गहन समीक्षा की। बैठक में मुरादाबाद एवं इज्जतनगर के मंडल रेल प्रबंधकों के साथ-साथ शासन के उच्चाधिकारी और संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विशेष रूप से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई और समयबद्ध रूप से इसे पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर

मुख्य सचिव ने रेलवे और शासन/प्रशासन के मध्य समन्वय को और मजबूत करते हुए विशेष रूप से राजस्व और वन भूमि संबंधी लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि भूमि अधिग्रहण और हस्तांतरण की प्रक्रिया में विलंब होता है, तो इससे पूरी परियोजना प्रभावित हो सकती है। इसी क्रम में उन्होंने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में एक संयुक्त बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए जिसमें रेलवे, वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।

टनल क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत के निर्देश

मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो चुका है और इस दौरान टनलों के आसपास बनी सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से आग्रह किया कि इन सड़कों की मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की देरी न हो और तत्काल प्रभाव से मरम्मत कराई जाए, जिससे तीर्थयात्रियों और स्थानीय जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

हर्रावाला स्टेशन को विकसित स्टेशन की तर्ज पर विकसित करने की योजना

बैठक के दौरान मुख्य सचिव श्री बर्द्धन ने मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक श्री आर. के. सिंह से हर्रावाला रेलवे स्टेशन को एक पूर्ण विकसित स्टेशन के रूप में तैयार करने की योजना पर काम शुरू करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु रेलवे को अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता पड़ी, तो राज्य सरकार उसकी व्यवस्था करेगी।

ऋषिकेश स्टेशन क्षेत्र का एकीकृत विकास

मुख्य सचिव ने योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र के लिए एक समग्र और एकीकृत विकास योजना तैयार किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि इस क्षेत्र का एक समर्पित डेवलपमेंट प्लान तैयार कर उसे रेलवे स्टेशन की मास्टर प्लानिंग के साथ जोड़ा जाए ताकि पूरे क्षेत्र का सुव्यवस्थित विकास हो सके।

हरिद्वार कुंभ 2027 को ध्यान में रखते हुए रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के निर्देश

बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि वर्ष 2027 में हरिद्वार में कुंभ मेला का आयोजन होना है। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव ने ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण और अपग्रेडेशन की योजना पर कार्यवाही शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन और सुगम निकासी के लिए रेलवे को विशेष योजना बनानी होगी।

टनकपुर-देहरादून कोच आवृत्ति और वंदे भारत पर चर्चा

मुख्य सचिव ने इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती वीना सिन्हा से टनकपुर-देहरादून के बीच कोच की संख्या बढ़ाए जाने तथा टनकपुर-दिल्ली रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस दिशा में रेलवे को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।

राज्य सरकार रेलवे परियोजनाओं को देगी पूरा सहयोग

बैठक के अंत में मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार रेलवे द्वारा प्रदेश में संचालित की जा रही सभी परियोजनाओं में पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शासन और प्रशासन के सभी विभागों को निर्देशित किया कि रेलवे से जुड़े सभी मामलों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए, ताकि परियोजनाएं समय पर पूरी हों और राज्य के नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम, अपर सचिव श्री विनीत कुमार, श्रीमती रीना जोशी, डीआरएम मुरादाबाद श्री आर.के. सिंह, डीआरएम इज्जतनगर श्रीमती वीना सिन्हा समेत रेलवे और शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


Related Articles

Back to top button