औरैया ट्रेन से कटकर किशोर की मौत परिजनों में मचा कोहराम

*ट्रेन से कटकर किशोर की मौत परिजनों में मचा कोहराम*

*कंचौसी,औरैया।* दिबियापुर थाना क्षेत्र के सुखमपुर गांव के पास डीएफसी अप लाइन पर कानपुर से इटावा की ओर जा मालगाड़ी की चपेट में किशोर आ गया, ट्रेन की टक्कर से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जानकारी होने पर मौके पर पहुँची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, कंचौसी चौकी क्षेत्र के कंचौसी गांव निवासी दीपक उम्र 17 वर्ष पुत्र राजू शर्मा पिता के डांटने की वजह से घर से गुस्सा होकर मंगलवार सुबह कंचौसी कस्बा भाग आया था, स्वजन पूरे दिन ढूढ़ते रहे लेकिन पता नहीं चल सका,शाम को कंचौसी रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर दूर सुखमपुर गांव के पास मालगाड़ी से कटकर जान दे दी,किशोर के ट्रेन से कटने की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्वजनों को दी, जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे स्वजनो का रो-रोकर बुरा हाल था। ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

Related Articles

Back to top button