पंजाब कांग्रेस में नही थम रहा कलह, सीएम चन्नी के खिलाफ भदौर चुनाव लड़ेंगी डिप्टी स्पीकर अजेब सिंह की पत्नी

पंजाब कांग्रेस की आंतरिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. पंजाब के डिप्टी स्पीकर अजेब सिंह ने भदौर से चुनाव लड़ सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किल बढ़ा दी है. अजेब सिंह की पत्नी मंजीत कौर ने  सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ भदौर से नॉमिनेशन पेपर दाखिल किया.

मलोट से विधायक अजेब सिंह को कांग्रेस पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है. अजेब सिंह ने इसी बात से नाराज होकर सीएम चरणजीत सिंह के खिलाफ अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से हालांकि अजेब सिंह को मनाने की कोशिश की जाएगी.

दमन ने कहा, ”मुझे पार्टी में और पद देने की बात कही जा रही है. ये पहले किया जा सकता था. लोग मेरे साथ जुड़े हुए हैं और मुझे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने को कहा जा रहा है. मेरे खिलाफ गलत बयान दिए जा रहे हैं. मैं चुनाव जरूर लडूंगा.” चार फरवरी तक उम्मीदवार अपना पर्चा वापस ले सकते हैं. पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा.

 

Related Articles

Back to top button