बिग स्क्रीन पर रिलीज़ होगी फिल्म ‘शक्तिमान’, दमदार टीजर जारी होते ही बोले मुकेश खन्ना-‘कहा था ना बड़ा अनाउंसमेंट करूंगा…’

90 के दशक के सुपरहिट शो ‘शक्तिमान’ के फैंस के लिए बेहद खुशी की खबर सामने आई है. टीवी के पहले सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ की ग्रैंड लेवल पर फिर से धमाकेदार एंट्री होने वाली है.

 एक्टर मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ का दमदार टीजर भी जारी किया. सोनी पिक्चर्स के ‘शक्तिमान’ को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा. इस टीजर को पोस्ट करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा- ‘मैं लेट हो गया हूं आपको बताने में, क्योंकि ये खबर वायरल हो चुकी है . फिर भी मेरा ये फर्ज बनता है कि आपसे कहूं कि जो मैंने वादा किया था वो आज पूरा कर दिया है. शक्तिमान फिल्म अनाउंस हो चुकी है.

मुकेश खन्ना द्वारा रिलीज किए गए शक्तिमान के टीजर में शक्तिमान की हल्की सी झलक देखने को मिलती है, शक्तिमान का वो गोल्डन सुरक्षा कवच, गंगाधर का चश्मा और बैकग्राउंड में बेहद गंभीर म्यूजिक सुनाई देता है.

Related Articles

Back to top button