जौनपुर थाना गौराबादशाहपुर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड में अंतर्जनपदीय, पच्चीय हजार के इनामी, शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा कारतूस, चोरी की बोलेरो, मोबाइल व नकदी बरामद

जौनपुर
थाना गौराबादशाहपुर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड में अंतर्जनपदीय, पच्चीय हजार के इनामी, शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा कारतूस, चोरी की बोलेरो, मोबाइल व नकदी बरामद
थाना गौराबादशाहपुर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 03.02.2022 को आगामी चुनाव के दृष्टिगत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग अभियान के दौरान दुधौरा की तरफ से नहर के रास्ते लिलहा पुल की तरफ आती हुई बोलेरो दिखाई दी कि नजदीक आने पर पुलिस बल द्वारा टार्च की रोशनी देते हुए बोलेरो को रोकने का इशारा किया गया। सामने पुलिस बल देख चालक व बोलेरो में बैठा एक व्यक्ति गाडी से उतरकर खेत में भागने लगा कि पुलिस टीम द्वारा सरेण्डर करने के लिये कहा गया तो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे उक्त फायरिंग से थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के बुलेट प्रूफ जैकेट में अगले हिस्से में सीने के करीब गोली लगी तथा हे0का0 विनोद यादव के बांये हाथ के कन्धे से एक गोली छूते हुए निकल गयी जिससे घायल हो गये। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा किये गये फायर से एक अभियुक्त को गोली लग गयी जिससे उक्त अभियुक्त घायल होकर गिर पड़ा जिसे बाद प्राथमिक उपचार ट्रामा सेण्टर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया तथा दूसरा व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त अबुल जैश पच्चीस हजार रुपये का इनामी है, यह अन्तर्जनपदीय अपराधी है। अभियुक्तो के विरुध्द थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1.अबुल जैश उर्फ आमिर उर्फ करिया पुत्र कय्यूम उर्फ कईम निवासी बक्कशपुर थाना बरदह आजमगढ़।
*बरामदगी का विवरण-*
1.एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व दो खोखा।
2.चोरी की एक बोलेरो UP 33 AM 6088 (जनपद अमेठी से चोरी)।
3.एक विवो मोबाइल।
4.1320 रूपये नगद ।
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0-0408/18 धारा-457/380 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-14/22 धारा-411/413/414/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
3.मु0अ0सं0-232/18 धारा-457/380 भादवि थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।
4.मु0अ0सं0-190/18 धारा-380/457 भादवि थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।
5.मु0अ0सं0-12/20 धारा-307/41/411/419/420/467/468/471 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ़।
6.मु0अ0सं0-139/20 धारा-380/458 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ़।
7.मु0अ0सं0-229/18 धारा-279/307/411/419/420/467/468/471 भादवि थाना सरायमीर आजमगढ़।
8.मु0अ0सं0-35/21 धारा-401 भादवि थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
9.मु0अ0सं0-36/21 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
10.मु0अ0सं0-169/19 धारा-41/411/413/419/420/467/468/471 भादवि थाना खुटहन जनपद जौनपुर।
11.मु0अ0सं0-170/19 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुटहन जनपद जौनपुर।
12.मु0अ0सं0-217/18 धारा-457/380 भादवि थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
13.मु0अ0सं0-215/21 धारा-379/411 भादवि थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।
14.मु0अ0सं0-166/18 धारा-380/457 भादवि थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़।
15.मु0अ0सं0-27/22 धारा-307 भादवि थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।
16.मु0अ0सं0-28/22 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।
17.मु0अ0सं0-29/22 धारा-41/411/413 भादवि थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।
बाईट। डाक्टर सजय कुमार एसपी सिटी जौनपुर