Saturday , October 19 2024
Breaking News

झीलों के शहर नैनीताल से सपनों की नगरी मुंबई तक का सफर हुआ आसान, जल्द मिलने जा रही लंबी दूरी की ट्रेन की सौगात

नैनीताल: अब उत्तराखंड से सपनों की नगरी मुंबई तक का सफर और आसान होने वाला है। केंद्र सरकार की कोशिशें और राज्य सरकार के सपने को सच करती ये योजनाएं जनता के लिए वरदान साबित हो रही हैं। आपको बता दें कि अब उत्तराखंड को एक और लंबी दूरी की ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। लालकुआं से मुंबई के लिए चलने वाली इस नई ट्रेन को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने बताया कि आगामी 21 अक्टूबर को प्रातः 7:45 पर लालकुआं से मुंबई के लिए एक नई ट्रेन का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

सांसद श्री भट्ट ने उत्तराखंडवासियों के लिए नई ट्रेन की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया। जिनके अथक प्रयास के बाद कुमाऊं मंडल से मुंबई के लिए एक नई ट्रेन सेवा संचालित हो रही है। जिसका शुभारंभ 21 अक्टूबर को सुबह 7:45 पर लालकुआं रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। अजय भट्ट ने कहा कि इस ट्रेन से न सिर्फ बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में पर्यटक आएगा बल्कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी की ट्रेन मिलेगी और मुंबई में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियो को भी फायदा मिलेगा।

लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (22544)

अप टाइम टेबल

यह ट्रेन लाल कुआं से सुबह 7:45 बजे रवाना होगी जो रुद्रपुर सिटी सुबह 8:25, रामपुर सुबह 9:20 बजे, मुरादाबाद सुबह 9:52 बजे, अमरोहा सुबह 10:31 बजे, हापुड़ सुबह 11:31 बजे, गाजियाबाद दोपहर 12:40 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन दोपहर 1:35 बजे, मथुरा दोपहर 3:55 बजे, भरतपुर शाम 4:23 बजे, सवाई माधोपुर शाम 6:13 बजे, कोटा रात 7:30 बजे, रतलाम रात 11:30 बजे, वडोदरा तड़के 3:00 बजे, सूरत सुबह 4:50 बजे, वापी सुबह 5:59 बजे, बोरीवली सुबह 7:30 बजे और बांद्रा टर्मिनस सुबह 8:30 पहुंच जाएगी।

बांद्रा टर्मिनस-लालकुआं एक्सप्रेस(22543)

डाउन टाइम टेबल

वापसी में यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11:00 निकलेगी। इसके बाद बोरीवली सुबह 11:23 बजे, वापी दोपहर 1:00 बजे, सूरत दोपहर 2:19 बजे, वडोदरा शाम 4:01 बजे, रतलाम रात 9:10 बजे, कोटा रात 12:30 बजे, सवाई माधोपुर रात 1:30 बजे, भरतपुर तड़के 4:08 बजे, मथुरा तड़के 5:00 बजे पहंचेगी। इसी प्रकार यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन सुबह 7:30 बजे, गाजियाबाद सुबह 8:30 बजे, हापुड़ सुबह 9:08 बजे, अमरोहा सुबह 10:09 बजे, मुरादाबाद सुबह 11:09 बजे, रामपुर सुबह 11:43 बजे, रुद्रपुर सिटी सुबह 12:23 बजे और लाल कुआं दोपहर 1:15 बजे पहुंचेगी।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *