औरैया पार्थिव शरीर की अंतिम विदाई पुलिस लाइन औरैया में पुष्प अर्पित व शोक सलामी देकर की गई

औरैया पार्थिव शरीर की अंतिम विदाई पुलिस लाइन औरैया में पुष्प अर्पित व शोक सलामी देकर की गई

औरैया,जनपद बलिया पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी राकेश पुत्र के केशराम निवासी जनपद चन्दौली जो विधान सभा चुनाव-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद औरैया आये थे जिनकी कल दिनांक 15.02.2022 को ह्रदयगति रूक जाने के कारण मृत्यु हो गयी थी। आज दिनांक 16.02.2022 को आरक्षी राकेश के पार्थिव शरीर की अन्तिम विदाई पुलिस लाइन औरैया में पुष्प अर्पित व शोक सलामी देकर की गयी। शोक सलामी में पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया श्री अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिष्य पाल व रिजर्व पुलिस लाइन औरैया के समस्त अधि0/कर्म0गणों द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की गयी इस दु:खद मौके पर समस्त अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें
ए, के,सिंह संवाददाता

Related Articles

Back to top button