उत्तराखंड की युवती की शादी की जिद हुई पूरी, प्रेमी से हुआ निकाह
Report By : राहुल मौर्य
रामपुर, मसवासी : उत्तराखंड की एक युवती, जो अपने प्रेमी से निकाह करने की जिद पर अड़ी थी, आखिरकार अपना प्यार पाने में सफल रही। देर रात नगर के चांद मस्जिद मोहल्ले में दोनों का निकाह संपन्न हुआ। इस मामले में युवती ने पुलिस को लिखित तहरीर सौंपकर किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया है।
शादी की गुहार लेकर पहुंची थी पुलिस चौकी
सोमवार देर शाम काशीपुर की यह युवती मसवासी पुलिस चौकी पहुंची और मोहल्ला चाउपुरा निवासी जीशान पुत्र निसार से शादी करने की मांग उठाई। युवती का कहना था कि उसकी युवक से एक साल से बातचीत हो रही थी, और इस दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। लेकिन जब शादी की बात आई, तो वह मुकरने लगा।
दोनों पक्षों में हुआ विवाद, फिर हुआ निकाह
पुलिस ने तुरंत युवक और उसके पिता को चौकी बुलाया। दोनों पक्षों के बीच घंटों बहस और समझौते की कोशिशें होती रहीं। युवती की जिद और लगातार हो रही कहासुनी के बाद, आखिरकार युवक और उसके परिवार ने निकाह के लिए हामी भर दी।
रात में ही मौलाना की मौजूदगी में हुआ निकाह
मंगलवार तड़के चांद मस्जिद मोहल्ले में मौलाना को बुलाकर निकाह की रस्में अदा कराई गईं। निकाह के बाद युवती खुशी-खुशी अपने ससुराल चली गई।
पुलिस कार्रवाई से इनकार, पंचायत में हुआ समझौता
इस पूरे मामले में युवती ने अपनी पूर्व तहरीर को वापस ले लिया और पुलिस से किसी भी कानूनी कार्रवाई की जरूरत नहीं बताई। चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला ने बताया कि दोनों के निकाह के बाद विवाद समाप्त हो गया है।