Thursday , December 7 2023
Breaking News

औरैया,शौच करने गए व्यक्ति की सड़क किनारे से बाइक लेकर भागे बदमाश

औरैया,शौच करने गए व्यक्ति की सड़क किनारे से बाइक लेकर भागे*

*अछल्दा,औरैया।* सड़क किनारे बाइक खड़ी कर शौच करने गए एक व्यक्ति की युवक बाइक चोरी कर ले गए। पीड़ित ने मामले मे अछल्दा थाने में लिखित तहरीर देते हुए पुलिस को बातया सोमवार को दिबियापुर से अपने रिश्तेदारी अछल्दा थाना क्षेत्र के तुरुकपुर गांव जा रहा था। उसने अपनी बाय नहर पट्टी पर के किनारे खड़ी कर दी, और शौच के लिए चला गया। जब वापस आया तो उसकी बाइक गायब मिली। दिबियापुर के किशनपुर निवासी लक्ष्मी नारायण पुत्र राजबहादुर ने बताया कि वह आपनी रिश्तेदारी तुरुकपुर गांव जा रहा था। तभी वह नहर पटरी पर सड़क किनारे खड़ा कर शौच करने चला गया। तभी अज्ञात लोगों द्वारा उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। पीडित ने पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने जांच शुरू कर दी
ए, के,सिंह संवाददाता।