Monday , May 29 2023
Breaking News

लता मंगेशकर के निधन की खबर से पडोसी मुल्क में दौड़ी शोक की लहर, सोशल मीडिया पर लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से न सिर्फ देश में बल्कि पाकिस्तान में भी शोक की लहर है. हर कोई लता जी की याद में सोशल मीडिया पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. पाकिस्तान के न्यूज वेबसाइट से लेकर टेलीविजन चैनल लता मंगेशकर के निधन की खबरों को चला रहे हैं.

वहीं पाकिस्तान के संघीय सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया पर जारी अपने ट्वीट में कहा कि लता जी ने दशकों तक दुनिया पर राज किया उनकी आवाज का जादू दुनिया में बना रहेगा. उन्होंने कहा, उनके निधन से संगीत के एक युग का अंत हो गया है.

चौधरी ने बीजिंग से उर्दू में एक शोक संदेश में ट्वीट करते हुए लिखा, लता मंगेशकर की मृत्यु संगीत में एक युग के अंत का प्रतीक है. लता ने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया उनकी आवाज का जादू हमेशा जीवित रहेगा.

उनकी मौत ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है लगभग सभी टीवी चैनल उनकी मौत की खबर के साथ-साथ हिट गानों की भरमार के साथ चल रहे हैं. राज्य द्वारा संचालित पाकिस्तान टेलीविजन ने भी उनकी मृत्यु की कहानी चलाई, जो गायक की प्रशंसक सीमाओं के पार लोकप्रियता को दर्शाती है.