Saturday , March 25 2023
Breaking News

इटावा  बकेवर कस्बे के जनता इण्टर कालेज पर बने सखी बूथ पर निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी,,, बूथ पर शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है मतदान

इटावा  कस्बा बकेवर के जनता इण्टर कालेज पर बने सखी बूथ पर निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी,,, बूथ पर शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है मतदान

इसी क्रम में ब्यासपुरा में भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बूथ केन्द्र पर आने वाले प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है।,,,

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने हेतु मतदान के लिऐ आने वाले प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रहा है तथा सेनेटाइड करवाने व मास्क के बाद मतदाता को मतदान कक्ष में दिया जा रहा है प्रवेश,,