Tuesday , September 17 2024
Breaking News

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, पहले कभी नहीं देखा होगा आलिया भट्ट का ऐसा लुक

निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।

जिसे देखने के बाद दर्शकों में फिल्म देखने की एक्साइटमेंट जरूर दोगुनी होने वाली है। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में उन्होंने मुंबई के डॉन रहे करीम लाला का किरदार निभाया है। फिल्म का ट्रेलर देखकर ही लग रहा है कि ये फिल्म हिट साबित होने वाली है।
संजय लीला भंसाली की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज डेट कई बार टलने के बाद आखिरकार इसी महीने 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी किताब ‘द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई’ पर आधारित है।

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर भी धमाकेदार है, जिसे देखने के बाद कोई भी खुद को ये फिल्म देखने से शायद ही रोक पाए। खासतौर पर महिला वर्ग के लिए ये फिल्म काफी खास होने वाली है, क्योंकि ये स्त्री शक्ति पर आधारित फिल्म है।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !