Saturday , April 27 2024
Breaking News

रक्षक ही बना भक्षक ,वर्दी पर लगा बदनुमा दाग !


ठगी मामले में दो सिपाही सहित चालक हुआ गिरफ्तार ।।


रिपोर्ट : विजय कुमार शर्मा , पश्चिमी चम्पारण

पश्चिमी चम्पारण : घोर कलयुग का जमाना है यह तो हम सब जानते हैं पर यह कोई नहीं जानता कि इस कलयुग में पाप इतना बढ़ जाएगा कि जिसे हम अपना रक्षक समझेंगे वही हमारा भक्षक बन जाएगा।वर्दी पर ऐसा बदनुमा दाग लगा कि पुलिस महकमा भी शर्मसार हो गया।ताजा मामला मझौलिया पुलिस ने ठगी के मामले में दो सिपाही व स्कार्पियो चालक को गिरफ्तार कर मेडिकल जांचों उपरांत जेल भेज दिया । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि महनवा रमपुरवा गांव निवासी कन्हैया कुमार की आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 171/22 दर्ज की गई थी जिसमें धारा 356,379 भा.द.वि. दर्ज की गई थी । अनुसंधान के क्रम में ज्ञातव्य हुआ कि इस मामले में जो स्कॉर्पियो से सिपाही आए हुए थे वो असल में मोतिहारी जिला में पदस्थापित सिपाही राकेश कुमार जिनका बैच नंबर 2368 जिनका गृह जिला लखीसराय तथा सिपाही सतेंद्र कुमार जिनका बैच नंबर 692 है इनका गृह जिला रोहतास है।ये दोनों मोतिहारी जिला में पदस्थापित है । इन दोनों के द्वारा पूर्व से हीं ठगी का कार्य किया जा रहा था । इनके साथ स्कार्पियो चालक सुगौली थाना के राजा हुसैन भी गिरफ्तार हुए हैं। इन तीनों को मझौलिया पुलिस ने मेडिकल जांचों उपरांत जेल भेज दिया । गौरतलब है कि बेतिया मनु आपुल थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव निवासी पूर्व का शातिर ठग सत्येंद्र बाबा से इन लोगो की साठ गांठ थी। ।