वैलेंटाइन्स डे के मौके पर शुरू हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नुपुर सैनन की फिल्म ‘नूरानी चेहरा’ की शूटिंग

14 फरवरी यानि वैलेंटाइन्स डे के बेहद खास मौके पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नुपुर सैनन की अनूठी लव स्टोरी वाली फिल्म ‘नूरानी चेहरा’ की शूटिंग शुरू हो रही है।

अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं, “कोई दिखने में कैसा है, यह देखनेवाले शख़्स के नज़रिए की बात होती है। यह लोगों को एक अहम संदेश देगी कि किसी शख़्स के बाहरी पहनावे व दिखावे पर ना जाएं। इसे लेकर हर किसी की अपनी-अपनी धारणाएं होती हैं।” नवाज कहते हैं, “यूरोप में लोग उन्हें देखकर हैंडसम कहते हैं, मगर भारत में खूबसूरती का पैमाना अलग होता है।”

इस फिल्म का निर्देशन करने को लेकर बेहद खुश नवानियत सिंह कहते हैं, “मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है कि मैंने जैसा सोचा था, ठीक वैसा ही हो रहा है। मैं इस फिल्म की कहानी को लेकर बेहद रोमांचित हूं और मुझे खुशी है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और नुपुर सैनन को भी फ़िल्म की कहानी बहुत पसंद आई। दोनों कहीं से भी कपल नहीं लगते हैं।”

‘नूरानी चेहरा’ के माध्यम से बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री डेब्यू करने जा रही नुपुर सैनन अपनी पहली फिल्म में नवाज के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

Related Articles

Back to top button