Tuesday , September 10 2024
Breaking News

इटावा पुलवामा के शहीदो को फौजियो एंव सामाजिक कार्यकत्ताओ ने दी भावभीनी श्रद्वाजंलि*

*पुलवामा के शहीदो को फौजियो एंव सामाजिक कार्यकत्ताओ ने दी भावभीनी श्रद्वाजंलि*
*इटावा* भारतीय पूर्व सैनिक लीग के जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर रघुराज सिंह एवं समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष हरिशंकर पटेल के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व सैनिकों ने पटेल चौक (पक्का तालाब चौराहा) इटावा पर पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को याद करते हुए भावभीनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। *पूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारियों व समिति के कार्यकर्ताओं ने* केंडल मार्च व 40 दीपों को प्रज्वालित किया एवं जिलाध्यक्ष रघुराज सिंह व प्रमुख समाज सेवी हरिशंकर पटेल जी ने दीपक जलाकर कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रघुराज सिंह ने कहा कि इन शहीदों के बलिदान पर देश हमेशा गर्बित रहेगा इसअवसर पर उपस्थित इसप्रकार रही महामंत्री कृपाल सिंह, उपाध्यक्ष विद्या राम ,कोषाध्यक्ष बृजेश यादव , जसवंत सिंह कैप्टन लाइक सिंह , भारत सिंह सूबेदार मेजर सर्वेश यादव , मोहर सिंह व समाज उत्थान समिति के दीपचद्र वर्मा आदि ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !