चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए आजम खान द्वारा दायर की गई अंतरिम जमानत याचिका पर Supreme Court ने सुनाया ये फैसला

समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान को सुप्रीम कोर्ट  से बड़ा झटका मिला है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आज आजम खान को अंतरिम जमानत  देने से मना कर दिया है.

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार  में हिस्सा लेने के लिए आजम खान  ने सर्वोच्च अदालत में अंतरिम जमानत की याचिका दायर की थी.शीर्ष अदालत में आज सुनवाई के दौरान आजम खान के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हाई कोर्ट में कई महीनों से याचिका लंबित है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.

उन्हें फरवरी 2020 में उनके बेटे और पत्नी के साथ जमीन हथियाने, अतिक्रमण करने सहित फर्जी जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने जैसे कई मामलों में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उनकी पत्नी और बेटे को जमानत मिल गई थी.

वहीं आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अंतरिम जमानत की याचिका में कहा था कि राज्य सरकार द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों में अभियोजन प्रक्रिया को खामख्वाह लटकाया जा रहा है चाकि वे चुनाव प्रचार में शिरकत न कर सकें.

Related Articles

Back to top button