Saturday , May 18 2024
Breaking News

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में दिखा उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी का रहा ये हाल

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की संभावना का असर भारतीय शेयर बाजार में भी दिखाई दे रहा है. घरेलू शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुले.

दोनों सेक्टर में आयी गिरावट के कारण शेयर बाजार फिसल गया है. सेशन की शुरुआत में ही बीएसई का सेंसेक्स 281 अंक गिरा. जबकि, निफ्टी में 61 अंकों की गिरावट देखी गई.

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बाजर खुलते ही सेसेंक्स और निफ्टी में गिरावट आनी शुरू हो गई.  दिन बढ़ने के साथ गिराव में कमी आयी, साढ़े नौ बजे के करीब निफ्टी लगभग 158 अंक गिर गया था.

निफ्टी 50 में आज 11 बजे तक जिन शेयर के भाव चढ़े उनमें हैं, श्री सीमेंट 348.45 रुपये, मारुति सुजूकी 104.90 आईसीआईसी बैंक के भाव आज हरे नजर आ रहे हैं. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, कोल इंडिया, हिंडाल्को, टाइटन के भार आज गिरे हुए हैं.

इससे पहले शुक्रवार को भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा रहा था. बाजार बंद होने तक शेयर मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 28 अंक सुढ़कर 17,276 के स्तर पर बंद हुआ था.