Tuesday , September 10 2024
Breaking News

*औरैया,कस्बा निवासी डीके पालीवाल को जज बनाए जाने पर कस्बे में हर्ष की लहर

*औरैया,कस्बा निवासी डीके पालीवाल को जज बनाए जाने पर कस्बे में हर्ष की लहर*

 

*कंचौसी,औरैया।* कस्बा निवासी प्रमुख व्यापारी कमलेश पालीवाल के छोटे भाई दिनेश कुमार पालीवाल जो कि मध्य प्रदेश के इंदौर के जनपद एवं सत्र न्यायाधीश थे को मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ का न्यायमूर्ति बनाए जाने पर कस्बे के डॉ प्रेमचंद्र गुप्ता, उमाशंकर त्रिवेदी, डॉ सुभाष गुप्ता, चंद्रकांत शुक्ला, ताराचन्द्र पोरवाल, बबलू पंडित, शिवम् यादव, राजेन्द्र यादव, मनोज पालीवाल, संतोष अवस्थी,पूर्व ब्लाक प्रमुख गजेन्द्र यादव,देवेश पालीवाल, ग्रीस सिकरवार आदि सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी। परिजनों ने बताया कि श्री पालीवाल ने मई 1990 में न्यायिक विभाग में भिंड से सेवा शुरू की थी, वर्तमान में वो इंदौर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे। स्व उदयराम पालीवाल की छह संतानों में नव नियुक्त जज साहब पांचवे स्थान पर थे। बीते मंगलवार 15 फरवरी को जबलपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश रवि मलिमठ ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई छगंभाई पटेल की उपस्थिति में शपथ दिलाई।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !