औरैया,नशीला पदार्थ सुंघाकर नगदी व जेवर समेट ले गये चोर*

*औरैया,नशीला पदार्थ सुंघाकर नगदी व जेवर समेट ले गये चोर*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला चैनसुख बिरिया में बीती रात चोरों ने एक मकान में सो रहे परिजनों को नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसके बाद बक्सा आदि के ताले तोड़कर उनमें रखे सोने-चांदी के आभूषण एवं नकदी चोरी कर ले गये। सुबह होने पर गृह स्वामी को चोरी की जानकारी हुई। जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला चैनसुख बिरिया निवासी रामनरेश जो की खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। मंगलवार की रात वह अपनी पत्नी पुत्र एवं पुत्रवधू के साथ खाना खाने के बाद घर पर सो गया। तभी रात के समय अज्ञात चोरों ने उसके घर के अंदर घुस कर सो रहे परिजनों को नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिससे वह लोग बेहोश हो गए। इसके बाद चोरों ने बक्सा आदि के ताले तोड़ दिये और उनमें रखे करीब 55 हजार रुपए नकदी के अलावा लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर समेट ले गये। सुबह होने पर जब परिजनों की आंख खुली तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा है। इसके साथ ही छत पर भी सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की सूचना परिजनों ने पास पड़ोस के लोगों को दी जिस पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके साथ ही चोरी की सूचना पर कंट्रोल रूम डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची, और चोरी से हुए नुकसान का जायजा लिया। गृह स्वामी का कहना है कि चोरी से उसका करीब 5 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Related Articles

Back to top button