Friday , March 29 2024
Breaking News

ओमिक्रोन से ज्यादा तेज़ी से फैल रहा कोरोना का ये नया वेरिएंट, 57 देशों में मचा चूका हैं तहलका !

पूरी दुनिया में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है और अब इसी बीच ओमिक्रोन वेरिएंट का नया सब वेरिएंट भी सामने आया है. WHO का कहना है कि ओमिक्रोन का नया सब वेरिएंट बीए 2 स्टेल्थ ओमिक्रोन कहीं ज्यादा संक्रामक है.

कोरोना को लेकर जारी किए गए अपने वीकली अपडेट में WHO (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) ने कहा है कि पिछले महीने लिए गए कोरोना के 93 प्रतिशत नमूनों में ओमिक्रोन कोरोना वायरस के कई सब वेरिएंट BA.1, BA.1.1, BA.2 और BA .3 पाए गए हैं.

लेकिन BA.2 से जुड़े मामलों में भी काफी तेजी से वृद्धि हुई है, जो कई म्यूटेशन के साथ तेजी से फैल रहा है. नए वेरिएंट BA.2 में कई अलग-अलग म्यूटेशन पाए गए हैं. इसमें स्पाइक प्रोटीन भी शामिल है. जिससे ये वेरिएंट और भी ज्यादा संक्रामक बनता है. WHO ने कहा है कि बीए.2 के मामले अभी तक 57 देशों में सामने आए हैं.

डब्ल्यूएचओ की ओर से कहा गया है कि हमें कोरोना को लेकर सुरक्षा बरतना जरूरी है. लोगों को इस बारे में जागरुक रहने की जरूरत है कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और इसके नए वेरिएंट भी सामने आ रहे हैं.