Report By : Sanjay Sahu, Chitrakoot
चित्रकूट : लोक निर्माण विभाग की तीनों इकाइयों के खंडीय सहायकों ने सोमवार से कार्यालय परिसर में कलमबंद हड़ताल शुरू कर धरना प्रदर्शन किया। इन्होंने उच्चाधिकारियों पर हठधर्मिता व पुरानी पेंशन, स्थायीकरण आदि मांगें पूरी न होने का आरोप लगाया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष उप्र लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन सूर्यकांत सोनी ने बताया कि लगातार उपेक्षा के कारण संघ को हड़ताल- धरना प्रदर्शन का दूसरा चरण शुरू करना पड़ा है| कलमबंद हड़ताल सात फरवरी तक जारी रहेगी। बताया कि इसके अलावा आठ से दस फरवरी तक क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 13 फरवरी को लखनऊ में प्रमुख अभियंता कार्यालय पर प्रदेशस्तरीय हड़ताल व धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई है। लोक निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर में हड़ताल के दौरान अनिल कुमार, छेदी लाल यादव, उमाशंकर शर्मा, वाहिद अली, राजकरण, धर्मेंद्र कुमार सोनी, अमित द्विवेदी, अनिल कुमार मौर्या, रविंद्र कुमार, कौशल कुमार, संदीप सिंह, महेश कुमार, जितेंद्र कुमार, रघुवर पटेल, संतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा और सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।