इटावा *सन्त विवेकानंद सी.से.स्कूल के तीन छात्र इंस्पायर अवार्ड हेतु चयनित हुए*

*सन्त विवेकानंद सी.से.स्कूल के तीन छात्र इंस्पायर अवार्ड हेतु चयनित हुए*

*इटावा।सन्त विवेकानंद सी.सेक. पब्लिक स्कूल इटावा के तीन छात्र विज्ञान के क्षेत्र में भारत सरकार के जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड हेतु चयनित किए जाने पर संस्था के प्रधानाचार्य डा.आनन्द ने तीनों छात्रों को एक छोटे समारोह में सम्मानित किया।*

*डा.आनन्द ने बताया कि कक्षा 10 के छात्र प्रतीक कमल पुत्र श्री धीरज सिंह ने भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में “सेफ्टी बैंक फॉर किड्स” पर परियोजना प्रस्तुत की थी,हर्ष यादव पुत्र श्री राजेश कुमार ने रसायन विज्ञान के अंतर्गत “ऑक्सीजन कंप्रेसर” नामक परियोजना तथा छात्र प्रज्जवल पुत्र श्री शैलेश कुमार ने भौतिक विज्ञान पर “रडार चिप” नामक परियोजनाएं तैयार की थीं। इन तीनों छात्रों की परियोजनाओं को भारत सरकार की तरफ से श्रेष्ठ परियोजनाओं में सम्मिलित करते हुए दस दस हजार रुपए की धन राशि प्रदान करने की घोषणा की है।*

*डा. आनन्द ने बताया कि ये सभी छात्र जनपद स्तर के चयन के बाद राज्य स्तर पर प्रतिभाग करते हैं और अगर राज्य स्तर पर भी चयनित हो जाते हैं तो परियोजनाओं पर कार्य करने के लिए भारत सरकार द्वारा पचास हजार रूपए की सहायता दी जाती है।*

*इन तीनों छात्रों के इंस्पायर अवार्ड  में चयनित होने पर एसएमजीआई व सन्त विवेकानंद के चेयरमैन विवेक यादव,डीआईओएस राजू राना,इंजी.कालेज के डीन व रसायन विज्ञान के प्रोफेसर डा. देवेन्द्र सिंह,एडीआईओएस डा. मुकेश यादव व भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप यादव ने बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है

Related Articles

Back to top button