Saturday , May 18 2024
Breaking News

फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू कर धमाल मचाने वाले टाइगर श्रॉफ आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन

इंडस्ट्री में महज कुछ सालों में ही अपनी अलग पहचान बना चुके टाइगर श्रॉफ का आज बर्थ डे है।टाइगर की गिनती आज बॉलीवुड के टॉप एक्शन स्टार में की जाती है।

अभिनेता के पिता जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के जाने माने अभिनेताओं में से एक हैं। टाइगर बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे हैं। स्टारकिड होने के बावजूद टाइगर ने खुद के बल पर बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया

टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को अभिनेता जैकी श्रॉफ के घर में हुआ। टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है, उनके पिता बचपन से प्यार से टाइगर बुलाते थे। जैकी श्रॉफ बचपन में उन्हें टाइगर इसलिए कहते थे क्योंकि उनकी डाइट अच्छी-खासी थी।

आज की तारीख में टाइगर श्रॉफ सबसे जबरदस्त एक्शन हीरो हैं। वो ‘बागी 2’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’, ‘वार’ ‘बागी 3’, सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वॉर उनकी अब तक की सबसे हिट फिल्म है।

आज भले ही टाइगर की अच्छे एक्टरों में गिनती की जाती हो लेकिन एक वक्त था जब वो एक्टिंग में नहीं आना चाहते थे। दरअसल, जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के टॉप एक्टर रह चुके हैं ।