Saturday , July 27 2024
Breaking News

अपनी स्किन को कोमल, सुन्दर और आकर्षित बनाने के लिए आप भी खाए ये फूड्स

शरीर की त्वचा की देखभाल बढ़ती उम्र के साथ बहुत जरूरी है। त्वचा को स्निग्ध ,कोमल और स्वस्थ बनाए रखने के लिए ये पांच फूड आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते है। इनके सेवन से आपकी त्वचा स्वस्थ और बहुत चमकदार रहती है।

संतरा: संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जिससे त्वचा की रंगत भी बनी रहती है। संतरे के सेवन से आपकी त्वचा स्वस्थ बनी रहती है और वह हमेशा निखरी हुई भी नजर आती है।

नींबू : नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण पाया जाता है। प्राकृतिक लाइटनिंग एजेंट होने के कारण यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यही वजह है कि नींबू का इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधनों में किया जाता है।

अखरोट: अखरोट एक बेहतरीन ब्यूटी टॉनिक है, जो डार्क सर्कल, ड्राई स्क‍िन, पिंपल जैसी आम समस्याओं को बहुत दूर करता है। अखरोट त्वचा में रक्त का संचार अच्छा कर देते हैं जिससे त्वचा में निखार आ जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 होता है जो चेहरे की स्किन को बहुत अच्छा बना देती है।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !