Friday , November 8 2024
Breaking News

आज 200 विधानसभा सदर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने पार्टी के पदाधिकारी गण बकार्यकर्ताओं के साथ पुरबिया टोला पजावा वार्ड के अंतर्गत आने वाले मोहल्लों में किया जन सम्पर्क

आज आज 200 विधानसभा सदर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने पार्टी के पदाधिकारी गण बकार्यकर्ताओं के साथ पुरबिया टोला पजावा वार्ड के अंतर्गत आने वाले मोहल्लों चौहट्टा शाह ग डाली कसाब खाना मोहल्ला भूरा पुरबिया टोला आलमपुरा आदि में जनसंपर्क बड़े उत्साह व गर्मजोशी के साथ किया जा रहा है इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशी राशिद खान जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे पूर्व शहर अध्यक्ष व पीसीसी सदस्य हाजी फजल युसूफ पूर्व प्रत्याशी कोमल सिंह कुशवाह साहब सरवर अली जुल्फिकार अंसारी सुरजापुरी आमिर खान अजय दुबे अंसार अहमद नासिर रफीक सुमित यादव असलम मोहम्मद अनवर जीशान javed. मोहम्मद मुस्तकीम मोहम्मद शोएब मोहम्मद खालिद मोहम्मद खलील कुरेशी अहमद पप्पू तौहीद अहमद आप सब लोग सेंड कर दो लगभग डेढ़ सौ लोग मौजूद रहे

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *