Saturday , November 23 2024
Breaking News

औरैया,धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली गड्ढे में फंसी सड़क के दोनों तरफ लगा जाम*

*औरैया,धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली गड्ढे में फंसी सड़क के दोनों तरफ लगा जाम*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी रेलवे पूर्वी क्रासिंग व उसके दोनो तरफ खराब सड़क के कारण सभी तरह के वाहनों व पैदल लोगो के लिए आवागमन की स्थिति दिन प्रतिदिन अधिक विकराल होती जा रही है।लेकिन इससे जुड़े अधिकारी इस समस्या के निदान के कोई प्रयास नही कर रहे हैं, जहा रोज मौरंग , गिट्टी , सीमेंट , सरिया , बालू ,धान आदि वजनदार सामान लेकर ट्रक, डम्पर, टैक्टर आदि औरेया से आकर रसूलाबाद, कन्नौज , बिधूना, लहरापुर, सहायल ,बेला, कन्नौज , कानपुर आदि जगहों पर इसी रास्ते से आते जाते है। तो दूसरी तरफ से अनाज , ईट लेकर वाहन औरैया आते जाते है। जिसमे निजी व सरकारी बसे भी है। शनिवार दोपहर एक बजे लहरापुर से एक टैक्टर धान लादकर औरैया जा रहा था।क्रासिंग क्रॉस करने के बाद खराब रोड मे धँस गया। टैक्टर आगे पीछे न चल पाने से सड़क के दोनो तरफ लम्बा जाम लग गया जहा किसी भी तरह के वाहन दोपहर एक बजे के बाद तक नही निकल सके। लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद टैक्टर को दूसरे टैक्टर में खींचकर निकाला गया। जहा पैदल निकलने वाले लोग भी परेशान दिखाई दिये,रोड के साथ क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण न होना और आटोमेटिक मशीन खराब होने से जाम एक नियमित समस्या बन गई है। जिसके लिए रेलवे ,डीएफसी व पी डब्ल्यू डी दोनो के अधिकारी जिम्मेदार है जो पुल व रोड बनाने प्रति उदासीन दिखाई दे रहे है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *