*औरैया,कुण्ठ रोग खोजी अभियान को लेकर दिया प्रशिक्षण*
*फफूद,औरैया।* प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द फफूद पर कुण्ठ रोगी अभियान को लेकर सुपरवाइजर, आशा,ऑगनवाड़ी कार्यकत्रीयों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दिवियापुर अधीक्षक डा० वी० पी० शाक्य के निर्देशन में सम्पन्न की गई। बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द पर प्रशिक्षण देते हुए एन,एम,एस,शिवेन्द्र सिंह चौहान ने कहाकि सरकार की मशा है कि कुष्ठ रोगी व्यक्ति को तुरन्त उपचार देकर ठीक किया जाये जिससे प्रदेश व समाज कुष्ठ रोग से मुक्त रहे। इसी क्रम में गुरुवार से कुष्ठ रोग खोजी अभियान चलेगा और घर घर जाकर सर्वे कार्य किया जायेगा इसके लिए टीमों का गठन किया गया है।टीम घर घर जाकर कुष्ठ रोग से सम्वर्धित जानकारियाँ देगी और यदि कोई कुष्ठ रोगी मिलता है तो उसको प्रा० स्वा० केन्द पर उपचार के लिए भेजेगी टीमें लगातार क्षेत्र में भ्रमण करेगी जिससे कोई कुण्ठ रोगी छुटने न पाये।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में दीपक कुमार फार्मेसिस्ट,सौरभ कश्यप,सोनू,माण्डवी पाल,मनीष चौहान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद