Monday , May 29 2023
Breaking News

भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा पानकुवर इंटरनेशनल स्कूल में भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर जी को दी गई श्रधांजलि

भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा पानकुवर इंटरनेशनल स्कूल में भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर जी के स्वर्गवासी होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक डॉ कैलाश यादव ने उनके जीवन से जुड़ी बातें उपस्थित लोगों के साथ साझा करते हुए कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी होगी क्योकि वो संगीत को साधना मानकर समर्पण भाव से अपना कार्य किया करती थी। तुलसी की संरक्षिका प्रीतम खन्ना, अध्यक्ष अंजू चौधरी, पंकज कुमार सिंह चौहान, मंजू सिंह, सचिव नीलिमा चौधरी एवं सुशीला राजावत सहित समस्त तुलसी सदस्यों ने शोक सभा में अपने भाव व्यक्त किये। सभी तुलसी सदस्यों एवं पानकुवर विद्यालय परिवार के शिक्षको के साथ सभी उपस्थित लोगों ने लता जी को अपनी भावपूर्ण श्रद्धाजलि पुष्प अर्पित करते हुए की