Thursday , January 16 2025
Breaking News

शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प

शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प

Report By:आसिफ अंसारी

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के बैनर तले शिक्षक नेता और पूर्व एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा की पुण्यतिथि को संघर्ष दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षकों ने उनकी स्मृतियों को नमन किया और उनके योगदान को याद किया।

प्रदेश प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने ओमप्रकाश शर्मा के संघर्षमय जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा, “शर्मा जी के आदर्श और नीतियां आज भी हमारा मार्गदर्शन करती हैं। उन्होंने शिक्षक हितों के लिए जो लड़ाई लड़ी, उसकी बदौलत शिक्षक समाज को कई उपलब्धियां मिलीं।” उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली, निशुल्क चिकित्सा सुविधा, और समान कार्य समान वेतन जैसे मुद्दों पर संघर्ष जारी रखने की अपील की।

जिलाध्यक्ष अमित कुमार राय ने कहा, “पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाना ही शर्मा जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।” उन्होंने शिक्षकों से संघर्ष में सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिलामंत्री शैलेन्द्र सिंह यादव ने कहा, “आज के समय में संघर्ष के सहारे ही शिक्षक अपनी मांगों को पूरा कर सकते हैं।”

कार्यक्रम में नारायण उपाध्याय, डॉ. रियाज अहमद, रत्नेश कुमार राय, सूर्यप्रकाश राय, मनोज कुमार सिंह, उमेश कुमार राय, विष्णु शंकर पाण्डेय, दीपक खरवार, और अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए अपने संघर्ष को और तेज करने का संकल्प लिया और ओमप्रकाश शर्मा के आदर्शों पर चलते हुए शिक्षक हितों की रक्षा का वादा किया।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *