Monday , April 15 2024
Breaking News

सर्दियों में अपने ड्राई बालों को कोमल घने व लंबे बनाने के लिए आजमाएं ये हेयर मास्क

सर्दियों का मौसम जारी है जहां तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है जिसका असर सिर्फ आपकी त्वचा पर ही नहीं होता बल्कि बालों पर भी पड़ता हैं। कई लोग ठंड के इस मौसम का मजा सिर्फ अपनी बालों की चिंता को लेकर ही नहीं उठा पाते है।

विंटर में बालों की केयर खास तरीके से करनी होती हैं अन्यथा नमी खोते हुए इनमें कई तरह की परेशानियां पनपने लगती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ नेचुरल हेयर मास्क लेकर आए हैं  इन उपायों के बारे में…

एलोवेरा के साथ नारियल तेल

नेचुरल चीजों की बात हो रही हो तो उसमें एलोवेरा और नारियल तेल का जिक्र ना हो तो ये बात कुछ हजम नहीं होती। जी हां, नारियल तेल और एलोवेरा जेल का मास्क बालों की चमक को बढ़ाता है और रूखापन दूर करता है।

इस्तेमाल करने का तरीका

– मास्क को बनाने के लिए एलोवेरा और नारियल तेल की बराबर मात्रा को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
– इस मास्क को बालों की जड़ों में लगाएं।
– आधे घंटे बाद अपने बालों को शैम्पू से धो लें।
– कुछ ही दिनों में आपको फायदा नजर आएगा।

ऑलिव ऑयल के साथ एवोकैडो

बालों को नम और हाइड्रेट बनाने के लिए एवोकैडो काफी काम आता है। ये बायोटीन से भरपूर होता है। जो बालों के लिए बहुत काम की चीज है।

इस्तेमाल करने का तरीका

– मास्क बनाने के लिए ऑलिव आयल में एवोकैडो मैश कर अच्छे से मिला लें और एक स्मूथ सा पेस्ट बना लें।
– इस मास्क को जड़ों से अपने बालों के छोर तक लगाएं।
– फिर आधे एक घंटे बाद बालों को अच्छे से धो लें।