Friday , July 26 2024
Breaking News

यूक्रेन-रूस युद्ध: भारतीय छात्रों में बना डर का माहौल, पानी की किल्लत के बीच नहीं हैं जेब में पैसे यूँ बताई आपबीती

यूक्रेन-रूस के बीच जंग का आज दूसरा दिन है. रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर हमले कर रहा है. यूक्रेन के कई हिस्से बमों के धमाके से थर्रा उठे. ताजा हालात इतने भयावह हैं कि यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों में डर का माहौल बना हुआ है.

देश के कई छात्र पढ़ने के लिए यूक्रेन जाते हैं. उनमें वहां से एमबीबीएस करने का उत्साह होता है, लेकिन आज ऐसे कई छात्र है जो वहां फंस गए हैं. दहशत में जिंदगी गुजार रहे ये छात्रों ने भारतीय दुतावास के पास जाकर वीडियो शेयर करते हुए सरकार से सुरक्षित स्वदेश वापसी की गुहार लगाई है.

यूक्रेन के ओडेशा में फंसे उज्जवल कुमार ने कहा है कि यूक्रेन की स्थिति लगातार खराब हो रही है, रोजमर्रा के सामान भी नहीं मिल रहे हैं. वहीं, इवानो फ्रंकिश्क नेशनल मेडिकल कॉलेज में इंडियन स्टूडेंट के प्रेजिडेंट दिव्यांशु गहलोत ने बताया कि यहां हालात बेहद ज्यादा खराब है. हर 15 मिनट में किसी न किसी शहर में बम फट रहा है.

एटीएम और बैंक के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं. यूक्रेन के निवासी पोलैंड जा रहे हैं, लेकिन हम कैसे जाएं? एम्बुलेंस दौड़ रही हैं और सभी घबराए हुए हैं.

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !