UP Election 2022: मायावती का बड़ा दावा कहा-“पूर्वांचल में BSP ही नंबर वन रहेगी और बहन जी 5वीं बार CM बनेंगी”

आजमगढ़  मंडल की विधानसभा सीटों के लिए जनसभा को पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव को उनके घर में ही जबरदस्त चुनौती दी.  मायावती ने दावा किया कि यहां पर मौजूद लाखों की भीड़ यह बता रही है कि पूर्वांचल में बीएसपी ही नंबर वन रहेगी और बहन जी पांचवी बार मुख्यमंत्री बनेंगी.

बसपा प्रमुख ने अखिलेश यादव पर खास तौर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में बीएसपी के गठबंधन के बल पर यहां से सांसद बन गए थे. लेकिन इसके बाद नजर नहीं आए. 
सपा की बसपा को बी टीम बताए जाने के आरोप पर उन्होंने जवाब दिया कि सपा ही बीजेपी की बी टीम है. सपा के लोग जहां विधानसभा सीट में वह कमजोर है वहां पर प्रचार कर रहे हैं कि बीएसपी को वोट ना कर बीजेपी को ही वोट करें.
मायावती ने कहा कि सपा का इतिहास भी रहा है जिस प्रकार से मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया था. जिस प्रकार से अखिलेश यादव ने कल्याण सिंह को गले लगाया था.

Related Articles

Back to top button