Wednesday , October 9 2024
Breaking News

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर ट्विटर पर छाया रहा #UP_Nikay_Mein_Kejriwal ट्रेंड

लखनऊ : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर ट्विटर पर आम आदमी पार्टी जलवा छाया रहा, देखते ही देखते एक घंटे के अंदर इस ट्रेंड पर 20 हजार से भी ज्यादा ट्वीट हो गए और लगातार कई घंटो तक ये ट्रेंड ट्विटर पर टॉप 25 में चलता रहा।

ट्विटर पर “हाउस टैक्स हाफ वाटर टैक्स माफ” का नारा छाया रहा। गौरतलब है कि पिछले दिनों आप सांसद और यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह जी ने एलान किया था कि आगामी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी “हाउस टैक्स हाफ वाटर टैक्स माफ” के नारे के साथ सभी निकायों में मजबूती से चुनाव लडेगी।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !