Uttarakhand Election: प्रदेश में इस बार 65.10 प्रतशित मतदान हुए रिकॉर्ड, आज जारी होंगे अंतिम आंकड़े

उत्तराखंड में इस बार मतदान लगभग पिछली बार जैसा ही है। चुनाव आयोग के अनुसार  प्रदेश में करीब 65.10 प्रतशित मतदान रिकॉर्ड किया गया। हालांकि अंतिम आंकड़े आज मंगलवार को आएंगे।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव इतिहास के पुराने पन्नों को पलटें तो मतदान प्रतिशत तीन चुनावों में ऊपर चढ़ने के बाद पिछले चुनाव में नीचे गिर गया था।
इस बार निर्वाचन कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 65.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। हालांकि अभी इस मतदान प्रतिशत में संशोधन हो सकता है।
मतदान के बाद देर रात तक 9,385 मतदान पार्टियां लौटी मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक मतदान के बाद देर रात 11, 697 मतदान पार्टियों में से 9,385 पार्टियां संग्रह केन्द्रों पर लौट गई हैं।

जिन्होंने कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान में प्रतिभाग कर, मतदाता के रूप में अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य का निर्वहन किया। वह निर्वाचन ड्यूटी में तैनात उन सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों का भी आभार व्यक्त करती है।

Related Articles

Back to top button