Saturday , July 27 2024
Breaking News

भरथना सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में  सरस्वती पूजा के साथ वसंत पंचमी मनाई गई

भरथना

सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में  सरस्वती पूजा के साथ वसंत पंचमी मनाई गई ।

बसंत पंचमी पर्व पर शनिवार को आयोजित समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका सिंह ने बताया इस मौसम में सभी वृक्ष पुरानी पत्तियों को त्यागकर नई पत्तियों व पुष्पों को जन्म देते हैं।मान्यता के अनुसार इस दिन ज्ञान, विद्या, वाणी, संगीत और कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था। बसंत पंचमी का पर्व माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाते हैं. इस बार बसंत पंचमी 5 फरवरी 2022, दिन शनिवार को मनाई जा रही है।

विद्यालय प्रबंधक रोहन सिंह ने बताया बसंत पंचमी का यह त्योहार ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है. इस दिन स्कूलों और कॉलेजों के साथ-साथ मंदिरों में भी देवी सरस्वती की पूजा की जाती है. – इस दिन पीले, बसंती या सफेद वस्त्र धारण करते हैं।विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना की तथा मां सरस्वती से आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं  कल्पना  सिंह, मोहिनी शाक्य, रीना भंसाली, स्मृति राठोर, वर्षा गुप्ता, नेहा पोरवाल, मयंक पोरवाल, संदीप यादव, दिलिप यादव, आयुष सोनी, लविश कौशल,  आदर्श श्रीवास्तव, मोहित  यादव, रजनीश यादव आदि सभी उपस्थित रहे।

फ़ोटो

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !