औरैया,साइंस शो के जरिये मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक*
अजीतमल। जिले में आगामी 20 फरबरी दिन रविवार को होने वाले मतदान मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के निर्देशन मंे कई प्रकार के कार्यक्रम आयेाजित किये जा रहे है लेकिन सबसे ज्यादा इन कार्यक्रमो में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है ।।
जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा की अभिनव फल वत्स के अंतर्गत स्वीप आइकन एवं राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार प्राप्त मनीष कुमार के मार्गदर्शन में रविवार को प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर प्रताप सिंह विकास खंड अजीतमल के प्रधानाध्यापक नरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने ग्राम अमिलिया में लोेगो को साइंस शो के माध्यम से अभिनव पहल वत्स कार्यक्रम ते तहत विज्ञान के विभिन्न प्रयोगो जैसे नजरौटा, पेपरकप वजन गेप, ग्लास मे ंसिक्का डालना, लालची भूत, आदि गतिविधियों के माध्यम से बिना किसी लालच व भय के निर्भीक होकर लोगो को मतदान करने और सही ईमानदार प्रत्यासी को चुनने के लिये प्रेरित किया अंत मे शिक्षक ने उपस्थिति लोगो को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
ए, के,सिंह संवाददाता औरैया