मिलक नगर की साप्ताहिक बाजार में बारिश में जलभराव, गंदे पानी में गुजरने के लिए मजबूर लोग !

रिपोर्ट : चंद्रपाल मौर्य

मिलक, रामपुर : लगातार हो रही बारिश से नगर की साप्ताहिक बाजार एवं रामलीला मैदान में जल भराव हो गया है। नगर की साप्ताहिक बाजार में पूरी तरह से जल भराव हो चुका है। जिसमें आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वही स्कूल को जाने वाले बच्चे भी गंदे पानी में होकर गुजर रहे हैं। नगर के अनेक मोहल्ले में बारिश से जल भराव हो गया है। वहीं लोगों का कहना है कि अभी तो केवल बारिश की शुरुआत है इतनी  बारिश में नगर की विभिन्न गलियों एवं नगर के साप्ताहिक बाजार में जल भराव हो गया है।ज्यादा तेज और बारिश हुई तो लोगों को इससे भी ज्यादा दिक्कत का सामना उठाना पड़ेगा, बाजार के निकट मोहल्ला अब्दुल्लापुर मे बारिश से नगर की गलियां लव लव हो जाती हैं।

नगर में ऐसे कई मोहल्ले हैं जहां पर हल्की बारिश में ही जल भराव हो जाता है। बाजार के निकट प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर में बारिश से ही जल भराव हो जाता है, जहां पर गंदे पानी में ही मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button