IND vs WI: वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज, क्या इस मैच में भी जीत पाएगी टीम इंडिया ?

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 11 फरवरी यानी आज अहमदाबाद में खेला जाएगा। पहले 2 मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से शानदार बढ़त बना ली है।

भारत आज खेले जाने वाला मुकाबला भी जीत लेता है तो वह वेस्टइंडीज का इस सीरीज में 3-0 से सफाया कर देगा। तीसरे वनडे में रोहित शर्मा अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव करने का फैसला भी ले सकते हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

वेस्टइंडीज टीम: शाई होप, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ब्रैंडन किंग, ड्वेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्स, एन्क्रूमाह बैनर, अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर, फैबियन एलेन, निकोलस पूरन, अकील हुसैन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडिन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर।

Related Articles

Back to top button