सड़क हादसे मे यूवक घायल रुद्रपुर अस्पताल मे भर्ती


रिपोर्ट : राहुल मौर्य

मसवासी (रामपुर) शादी समारोह मे जारहा यूवक सड़क हादसे मे गंभीर रूप से घायल होगया घायल को रुद्रपुर के अस्पताल मे भर्ती कराया है जहा यूवक की हालत चिन्ता जनक बनी हुई है नगर के मोहल्ला भूबरा निवासी टीटू पुत्र अमर सिंह मोटरसाइकिल से शादी समारोह मे रुद्रपुर जारहा था कि किला खेडा मसीत के पास उसकी मोटरसाइकिल की घोड़ा बुग्गी से भिडंत होगई जिसमे वह गम्भीर रूप से घायल होगया भिडंत होते ही आने जाने वालो की भिड़ लग गई सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई सूचना उसके परीजनो को दी गई सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए घायल को रुद्रपुर के अस्पताल मे भरती कराया है ।

Related Articles

Back to top button