Tuesday , September 10 2024
Breaking News

टी-20 सीरीज: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से खीचा दर्शकों का ध्यान…

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक ऐसी गेंद की, जिसे लेकर उनका खूब मजाक बन रहा है। स्टार्क की इस गेंद पर श्रीलंका की टीम को मुफ्त में पांच रन मिले और अगली गेंद पर फ्री हिट भी मिली।

हालांकि, श्रीलंका के दसून शनाका फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया और पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 121 रन का स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 124 रन बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम कर लिया। कंगारू टीम ने यह मैच सिर्फ 16.5 ओवर में जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी कर रही थी। पारी का 18वां ओवर मिशेल स्टार्क कर रहे थे। श्रीलंका के दसून शनाका स्ट्राइक पर थे और स्टार्क ने ऑफ कटर गेंद करने की कोशिश की।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !