औरैया,पोलिंग बूथ पर चुनाव में आए हुए कर्मचारी का पड़ा मिला शव

औरैया,पोलिंग बूथ पर चुनाव में आए हुए कर्मचारी का पड़ा मिला शव

औरैया जनपद के अजीतमल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मतदान कर्मी का शव बरामद हुआ जो पीठासीन अधिकारी को बिना बताए ड्यूटी से गैर हाजिर था पोलिंग बूथ पर आये कर्मचारी का बंबा की पटरी पर पड़ा मिला शव,
बेरी कपरिया गांव से खेतों पर गईं औरतों ने बंबा की पटरी पर पड़ा देखा मृत शव,
शव देखकर गांव बालों की सूचना पर पहुंची भदसान चौकी पुलिस और पंचनामा व अन्य अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, वहीं उपजिलाधिकारी अजीतमल ने बताया कि हलौआ बूथ के पीठासीन अधिकारी ने सुबह एक कर्मचारी की मांग की थी,जो मैंने भेज दिया था।शव के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के हलौआ गांव का है मामला।मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

Related Articles

Back to top button