कोरोना महामारी के बाद से देश और दुनिया के एविएशन सेक्टर पर बहुत बुरा असर पड़ा है. कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंटके मामलों में तेजी से कमी आ रही है. एक फ्रॉड के बारे में जानकारी एयर इंडिया ने अपने ग्राहकों को ट्विटर द्वारा दी है.
टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने ट्वीट करके जानकारी अपने ग्राहकों को सावधान किया है कि कुछ जालसाज कंपनी के नाम पर ग्राहकों को फ्री टिकट का झांसा देकर लोगों को लूट रहे हैं.
इसमें दावा किया जा रहा है कि एयर इंडिया के लिए Builder.ai नाम की कंपनी ने ऐप का प्रोटोटाइप डेवलप कर लिया है. इसके साथ ही एक QR Code भी विज्ञापन में दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने लोगों को ऐप डाउनलोड करने के लिए कह रही है.
एयर इंडिया ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि ग्राहक इस तरह के किसी ऑफर पर ध्यान न दें. कंपनी इस तरह का मुफ्त टिकट का अभियान नहीं चलाया है. Builder.ai कंपनी ने एयर इंडिया का कोई भी प्रोटोटाइप डेवलप नहीं किया है.