Tuesday , April 30 2024
Breaking News

सपना चौधरी के फैंस के लिए आई बुरी खबर, डांस शो के दौरान अचानक बिगड़ी एक्ट्रेस की तबियत अस्पताल में हुई एडमिट

हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी  के डांस के दीवाने हर उम्र के लोग हैं. सपना के स्टेज शो को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है.

उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन सब कमाल के होते है. इस बीच एक लाइव शो के दौरान सपना की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. अब उनकी हालत ठीक है.

सपना चौधरी सतना जिले के रामपुर बघेलान में एक लाइव शो कर रही थी. शो के दौरान उनके पेट में तेज दर्द उठा और इसके इलाज के लिए उन्हें संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल रीवा में भर्ती कराया गया.

सपना चौधरी को डॉक्टरों ने कुछ टेस्ट कराने के लिए भी कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि वो दिल्ली जाकर टेस्ट करवाएगी. डॉक्टर ने उनकी हालत में सुधार देखकर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सपना डिस्चार्ज होने के बाद दिल्ली वापस लौट गई.

सपना चौधरी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में उन्होंने स्टाइलिश पर्पल साड़ी में फोटोशूट कराया था. बालों को उन्होंने फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल में बांधा था. देसी क्वीन के हाथ पर बना टैटू भी साफ दिखा था. उनके चेहरे पर मुस्कान देखकर फैंस फिदा हो गए थे.