सीवान बालिका गृह से 13 लड़कियां गायब, पुलिस जांच में जुटी

Report : स्पेशल डेस्क बिहार
सीवान जिले के भैसाखाल गांव में स्थित बालिका गृह से 13 नाबालिग लड़कियां आधी रात को फरार हो गईं। इस घटना से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। उंची चहारदीवारी और सुरक्षा के बावजूद किशोरियों के भागने से बालिका गृह के कर्मियों पर मिलीभगत का संदेह जताया जा रहा है।
बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित इस गृह में विभिन्न मामलों में बरामद नाबालिग लड़कियों को रखा जाता है। बताया जा रहा है कि 19 मार्च की रात करीब एक बजे ये किशोरियां सुरक्षा गार्ड और कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गईं। घटना की सूचना अगले दिन वार्डन रिंकु झा ने जीरादेई थाने और विभागीय अधिकारियों को दी।
फरार लड़कियों में कुछ आर्केस्ट्रा में काम करने वाली नर्तकियां थीं, जबकि कुछ को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर लाया गया था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फरार किशोरियों के घरों पर टीमें भेजी जा रही हैं।
इस मामले की जांच डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने सदर एसडीओ सुनील कुमार को सौंपी है। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।