निकाय चुनाव…भाजपा विधायक के बेटे समेत कई कार्यकर्ता बने बागी, बाहर का रास्ता दिखाएगी पार्टी

देहरादून:  निकाय चुनाव में उतरे बागी प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए मुश्किलें पैदा करेंगे। उत्तरकाशी, टिहरी, बड़कोट, कर्णप्रयाग, दुगड्डा समेत कई निकायों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ नामांकनपत्र वापस नहीं लिए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत सासंदों, मंत्रियों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बागियों को मनाने की कोशिशें नाकाम हो गईं। अब शुक्रवार को पार्टी सभी जिलाध्यक्षों से बागियों की सूची मंगाकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी। बृहस्पतिवार को नामांकन वापस लेने का दिन था।

शाम चार बजे तक प्रदेश पार्टी मुख्यालय से लेकर जिलों और मंडलों तक पार्टी नेता अपने-अपने निकायों में उन कार्यकर्ताओं से नामांकन वापस लेने का दबाव बनाते रहे, जिन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पर्चा भरा है। कर्णप्रयाग पालिका में पार्टी प्रत्याशी गणेश शाह के खिलाफ थराली के पार्टी विधायक भूपाल राम टम्टा के बेटे जय प्रकाश ने ताल ठोक दी।

दिनभर भाजपा नेता विधायक को फोन लगाते रहे, लेकिन विधायक का फोन नहीं उठा। बाद में स्विच ऑफ हो गया। संगठन स्तर पर इसे अनुशासनहीनता माना जा रहा है। उत्तरकाशी पालिका में पार्टी प्रत्याशी किशोर भट्ट के खिलाफ उतरे भूपेंद्र चौहान मैदान से नहीं हटे, तो टिहरी पालिका में पार्टी के विक्रम सिंह कठैत और अनुसुइया नौटियाल ने भी पर्चे वापस नहीं लिए।

Akash Yadav

आकाश यादव पिछले 9 सालों से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने हिन्दी दैनिक अखबार अमरेश दर्पण से पत्रकारिता की शुरुआत की, इसके उपरांत टीवी मीडिया के ओर रुख मोड लिया, सबसे पहले सुदर्शन न्यूज, नेशन लाइव, ओके इंडिया, साधना एमपी/सीजी और बतौर लखनऊ ब्यूरो खबरें अभी तक न्यूज चैनल में कार्य करने के साथ सद्मार्ग साक्षी दैनिक अखबार में सहायक संपादक और कर्मक्षेत्र टीवी में बतौर संपादक कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button