रामसनेहीघाट को मिली बहुप्रतीक्षित सौगात, उपनिबंधक कार्यालय भवन का वर्चुअल शिलान्यास

Report By:श्रवण कुमार यादव बाराबंकी
बाराबंकी: विकास की राह पर अग्रसर रामसनेहीघाट को शनिवार 19 जुलाई 2025 को एक नई सौगात मिली, जब यहां उपनिबंधक कार्यालय के नवीन भवन का वर्चुअल शिलान्यास उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल द्वारा विधिवत रूप से किया गया।
इस गरिमामयी अवसर पर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग के राज्यमंत्री मा. सतीश शर्मा भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों मंत्रियों की उपस्थिति ने समारोह को और भी ऐतिहासिक व महत्वपूर्व बना दिया।
प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों की प्रभावी सहभागिता
शिलान्यास समारोह में पंजीयन विभाग के सहायक महानिरीक्षक श्री नवीन कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्रा, उपनिबंधक नवाबगंज हरीश चतुर्वेदी, उपनिबंधक फतेहपुर अवधेश प्रसाद मिश्रा, उपनिबंधक हैदरगढ़ सुश्री निधि चतुर्वेदी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रामसनेहीघाट संतोष कुमार चौधरी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
संघटन और समर्पण की मिसाल बनी दीप्ति शुक्ला
पूरे कार्यक्रम का समुचित संचालन उपनिबंधक रामसनेहीघाट दीप्ति शुक्ला ने कुशलतापूर्वक किया। उनके संयोजन और समर्पण से यह आयोजन स्मरणीय बन गया।
जनसेवा की दिशा में अहम कदम
रामसनेहीघाट क्षेत्र के नागरिकों के लिए यह भवन वर्षों की प्रतीक्षा का सुखद अंत है। नया भवन न केवल प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुविधाजनक व पारदर्शी बनाएगा, बल्कि पंजीयन से जुड़े कार्यों में आमजन को अब बेहतर व्यवस्था और शीघ्रता का अनुभव होगा।