जिला स्तरीय पाँच दिवसीय संपूर्ण विषय आधारित एकीकृत प्रशिक्षण संपन्न

बाराबंकी : डायट प्राचार्य एवं उपनिदेशक डॉ. राजेश कुमार आर्य के दिशा-निर्देशन में चल रहा पाँच दिवसीय संपूर्ण विषय आधारित एकीकृत प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। इस प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रतिभागी शिक्षकों को शिक्षक केंद्रित, बाल केंद्रित और आत्म केंद्रित साइबर शिक्षा, अंग्रेज़ी भाषा अधिगम स्तर और पेडोलॉजी के प्रकारों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान गीतांजलि यादव ने पाठ योजना एवं शिक्षण योजना की विशेषताओं पर उपयोगी सुझाव साझा किए।

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में सभी प्रवक्ताओं की उपस्थिति में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

मिशन हरियाली के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए संयोजक और पर्यावरण प्रेमी शिक्षक विजय प्रताप सिंह ने डायट के सभी प्रवक्ताओं को पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आर.पी. यादव, राहुल सिंह सूर्यवंशी, महेंद्र कुमार यादव, जहीर अहमद, सुकेश रंजन श्रीवास्तव, अमित कुमार राय, जितेंद्र कुमार, शिखा साहू और गीतांजलि यादव सहित कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

विजय प्रताप सिंह ने शिक्षकों से अपील की कि अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएँ और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। उन्होंने बताया कि वे स्वयं अपनी सैलरी से प्रतिदिन पौधारोपण कर समाज को प्रेरित कर रहे हैं।

इस अवसर पर देवा अर्चना मौर्य, सम्भवी राय, सुभाष चंद्र, प्रीती वर्मा, वैभव मौर्य, अमिता वर्मा, रिचा चौधरी, विशेष कुमार, अमित कुमार सिंह, पूनम सिंह, सीमा वर्मा समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने विजय प्रताप सिंह के प्रयासों की सराहना की और उन्हें आशीर्वाद दिया।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button