राष्ट्रीय स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में गाजीपुर के विकास पाल ने जीता स्वर्ण, पूरे देश में बढ़ाया जिले का मान

Report By : आसिफ अंसारी
बहरियाबाद : गाजीपुर के लिए गर्व का क्षण एक बार फिर सामने आया है। गोरखपुर स्थित वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में जिले ने चौथा स्वर्ण पदक हासिल किया। यह उपलब्धि जिले के रामकरन इंटर कॉलेज के कक्षा 11 के छात्र विकास पाल ने दिलाई, जिन्होंने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए ग्रीको रोमन शैली के 82 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विकास पाल ने प्रतियोगिता के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया और शुरुआत से ही अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। उन्होंने पहले दौर में तेलंगाना के एलवरिस को हराया। दूसरे दौर में पंजाब के रवि को परास्त किया। इसके बाद सेमीफाइनल में हरियाणा के जतिन को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। पूरी प्रतियोगिता में आत्मविश्वास दिखा चुके विकास ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान के विश्वेन्द्र को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया और एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
विकास मूल रूप से वाराणसी के सारनाथ के निवासी हैं। उनके पिता रामनरेश पाल अपने बेटे की इस उपलब्धि पर अत्यंत प्रसन्न हैं। विकास की शिक्षा-दीक्षा वर्तमान में गाजीपुर में हो रही है, जहाँ उनके संघर्ष और लगन को पहचान मिलनी शुरू हुई है।
इस शानदार कामयाबी पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह ने विकास पाल और उनके व्यायाम शिक्षक व कोच को बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि विकास की यह जीत न केवल गाजीपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।
इसके अलावा क्रीड़ा सचिव आकाश सिंह, अंजनी सिंह, रुद्रपाल यादव, रामआशीष यादव, अखिलेश यादव, उदय शर्मा तरुण, दिव्यांशु सिंह, अनिल कुशवाहा, नेसार अहमद फैज, अकबर अली, रणजीत चौहान, रामपलट यादव सहित कई क्रीड़ा प्रेमियों और शिक्षकों ने भी इस विजय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
विकास ने अपने कोच गोरखनाथ यादव के मार्गदर्शन में लगातार अभ्यास करते हुए यह सफलता अर्जित की है। उनकी यह उपलब्धि जिले के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।





